Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने जागरण के पत्रकार पर किया हमला

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2016 10:37 AM (IST)

    सूबे की राजधानी के सबसे व्यस्ततम व वीआइपी हजरतगंज चौराहे पर आज पुलिस बल की मौजूदगी में ही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आधा दर्जन गुर्गों ने दैनिक जागरण के संवाददाता सौरभ शुक्ला पर हमला कर दिया।पिटाई के बाद उन्हें अगवा करने का प्रयास किया गया।

    लखनऊ। सूबे की राजधानी के सबसे व्यस्ततम व वीआइपी हजरतगंज चौराहे पर कल पुलिस बल की मौजूदगी में ही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के आधा दर्जन गुर्गों ने दैनिक जागरण के संवाददाता सौरभ शुक्ला पर हमला कर दिया।पिटाई के बाद उन्हें अगवा करने का प्रयास किया गया। मूक दर्शक बन खड़ी पुलिस के सामने से गुर्गे भाग निकले। बाद में एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मामले में एफआइआर दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजरतगंज चौराहे पर सुबह करीब 11 बजे 50-60 दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन के कारण चौतरफा जाम लग गया। इस दौरान 11:04 बजे एक प्राइवेट और दो सरकारी एंबुलेंस (108) भी जाम में फंस गईं। एंबुलेंस 108 के आगे पुलिस की एक जिप्सी, फिर वज्र वाहन था। पीछे भी पुलिस की एक जिप्सी और फिर भाजपा का झंडा लगी सफेद इनोवा, उसके पीछे काले रंग की स्कार्पियो और अन्य लक्जरी कारें थीं। एम्बुलेंस को जाम में फंसा देखकर प्रदर्शन की कवरेज कर रहे सौरभ शुक्ला दौड़ते हुए करीब पहुंचे और मोबाइल फोन से एम्बुलेंस की तस्वीरें खींचने लगे। उनको यह करता यह देख इनोवा व स्पार्कियो सवार छह-सात युवक नीचे उतरे और सौरभ को गालियां देनी शुरू कर दीं, फिर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर इनोवा में बिठाकर अगवा करने का प्रयास किया। संवाददाता ने शोर मचाते हुए खुद को बचाया और आगे की ओर भागे। तभी उसे दोबारा घेरकर सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला करने के बाद डिवाइडर पर धकेल दिया गया, उसका फोन भी छीन लिया गया।

    होश आने पर संवाददाता ने खुद को संभालते सूचना चौराहे पर मौजूद इंस्पेक्टर हजरतगंज विजयमल यादव को दी, लेकिन उनके कानों पर जूं न रेंगी। इंस्पेक्टर व पुलिस बल के सामने हमलावर आसानी से भाग निकले। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी होने के बाद बाद पुलिस तंत्र हरकत में आया। पता चला कि एम्बुलेंस, इनोवा व स्कार्पियो केजीएमयू की ओर गई हैं। एम्बुलेंस में बाहुबली विधायक अंसारी सवार थे। साथ में आगरा पुलिस, पीएसी व निजी वाहनों पर सवार उनके गुर्गे थे। मुख्तार को लखनऊ जेल से एमआरआइ कराने के लिए केजीएमयू लाया गया था। केजीएमयू में पुलिस को विधायक व उनके गुर्गों ने पत्रकार से छीना फोन लौटा दिया और चले गए।

    हजरतगंज पुलिस ने घायल संवाददाता का मेडिकल परीक्षण कराया और उसकी तहरीर पर जानलेवा हमला, अपहरण का प्रयास, डकैती व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।