Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ से काठगोदाम को विशेष ंट्रेन कल से

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Nov 2014 04:57 PM (IST)

    लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने लंबे समय से लखनऊ से काठगोदाम की ट्रेन की मांग को समाप्त कर दिया है।

    लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने लंबे समय से लखनऊ से काठगोदाम की ट्रेन की मांग को समाप्त कर दिया है। लखनऊ से काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन को कल लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी।

    यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु लखनऊ से काठगोदाम के बीच एक जोड़ी त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी कल से चलाई जाएगा। पांच से 30 नवम्बर के बीच 12 फेरे लगेंगे। 05043 लखनऊ -काठगोदाम त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी लखनऊ से हर बुधवार, गुरुवार तथा 05, 06, 09, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27 एवं 30 नवम्बर, 2014 को 12 फेरों के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी लखनऊ से सुबह 08.05 बजे प्रस्थान कर बरेली से 11.40 बजे, रामपुर से 12.55 बजे, रूद्रपुर सिटी से 13.33 बजे, लालकुंआ से 14.03 बजे तथा हल्द्वानी से 14.37 बजे छूटकर काठगोदाम 14.55 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05044 काठगोदाम-लखनऊ त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी काठगोदाम से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार एवं रविवार 05, 06, 09, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27 एवं 30 नवम्बर,2014 को 12 फेरों के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी काठगोदाम से 16.05 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 16.24 बजे, लालकुंआ से 16.53 बजे, रूद्रपुर सिटी से 17.18 बजे, रामपुर से 18.25 बजे तथा बरेली से 19.25 बजे छूटकर लखनऊ 23.55 बजे पहुंचेगी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाड़ी की में साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, चेयर कार के 02, एसी चेयर कार का एक तथा एसएलआर/एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।