लोहिया का समाजवाद बहा रहा आंसू : विश्वास
लखनऊ। शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने समाजवादी पार्टी क
लखनऊ। शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। कहा, सूबे में लोहिया का समाजवाद आंसू बहा रहा है। सपा समाजवाद के नाटक तक सीमित है। प्रदेश की 50 लोकसभा सीटों पर आप के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे।
वह शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ जाते वक्त कानपुर सेंट्रल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, मुजफ्फर नगर दंगों में मारे गए लोगों के साथ ही खांटी समाजवादी डॉ. राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र व मोहन सिंह की आत्माएं सैफई के जश्न पर आंसू बहा रही होंगी। दंगों में कराह रही जनता के जख्मों पर मरहम लगाने के स्थान पर नाच-गाने में करोड़ों रुपये लुटाये जा रहे हैं। श्री विश्वास ने कहा, सूबे की जनता के सामने समाजवाद का असली चेहरा आ गया है। लोहिया पार्टी को अपना परिवार बताते थे पर सपा सुप्रीमो परिवार को ही पार्टी समझते हैं। उन्होंने कहा, आप पर जितने हमले होंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। उन्होंने अमेठी में जन विश्वास रैली में भीड़ जुटाने की हुंकार भरी। इससे पहले अवध जोन के प्रवक्ता अरविंद वाजपेयी, पूर्व विधायक गणेश दीक्षित, नगर संयोजक योगेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता डॉ. अमित अवस्थी, भारत राजयोगी व ओमशंकर दत्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल पर उनका ढोल-नगाड़ों के बीच स्वागत किया। इसमें काफी धक्कामुक्की भी हुई। दर्जनों महिलाओं ने भी तिलक लगाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।