Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसैट का विरोध: प्रतियोगी छात्रों पर फिर बरसीं लाठियां

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 Jul 2014 07:24 PM (IST)

    लखनऊ। इलाहाबाद में सीसैट को लेकर लोक सेवा आयोग का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस की लाि

    लखनऊ। इलाहाबाद में सीसैट को लेकर लोक सेवा आयोग का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस की लाठियां चलीं। छात्रों के जुलूस को जब पुलिस ने रोका तो चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष सहित दर्जनभर छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों सीसैट के खिलाफ दिल्ली में आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज में घायल एक छात्र की हुई मौत के विरोध में गुरुवार को छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंककर नारेबाजी की। छात्रसंघ भवन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसके बाद छात्र जुलूस निकालकर लोक सेवा आयोग जाने लगे। इलाहाबाद विवि छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छात्रों का हुजूम निकला तो पुलिस ने रोक दिया। इस पर छात्र चक्काजाम कर धरना पर बैठ गए। सभी तीन अगस्त को होने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने आयोग के अध्यक्ष व सचिव के शहर से बाहर होने की जानकारी देते हुए उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। इस पर छात्रों का गुस्सा बढ़ गया और वे नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने बल प्रयोग करके छात्रसंघ अध्यक्ष समेत दर्जनभर छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ दिया।