Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना उत्तर प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण का नतीजा : योगी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 06:48 PM (IST)

    भाजपा सांसद व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शामली के कैराना से विशेष वर्ग के लोगों के पलायन को प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण नीति का नतीजा बताया है।

    लखनऊ (जेएनएन) भाजपा सांसद व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शामली के कैराना से विशेष वर्ग के लोगों के पलायन को प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण नीति का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार फेल है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एमएलसी महेंद्र सिंह के पिता रामदास सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के करमाही गांव पहुंचे योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है। वह भी चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बने। भाजपा में अगले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद के दावेदारी पर कहा कि वह बड़े मिशन और बड़ी विचारधारा से जुड़े हैं। यह सब बातें उनके लिए मायने नहीं रखती। श्रद्धांजलि देने वालों में असम के विधानसभा अध्यक्ष रंजीत दास, शंकराचार्य इत्तिदानंद जी महराज, जौनपुर के सांसद केपी सिंह, वाराणसी के एमएलसी केएन सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय, पूर्व मंत्री बृजेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी प्रमुख थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें