Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा के जिपं सदस्य ने जेई को जमकर गालियां देने के बाद लात-घूसों से पीटा

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2016 08:58 AM (IST)

    सत्ता की हनक में चूर एक जिला पंचायत सदस्य ने रात में अपने रिश्तेदार को बिजली का शट डाउन न देने पर अवर अभियंता (जेई) को होटल में खाना खाते समय उठवा लिया और उसे जमकर पीटा।

    कन्नौज( जेएनएन)। सत्ता की हनक में चूर एक जिला पंचायत सदस्य ने रात में अपने रिश्तेदार को बिजली का शट डाउन न देने पर अवर अभियंता (जेई) को होटल में खाना खाते समय उठवा लिया और उसे जमकर पीटा। मारने-पीटने के बाद उसका मोबाइल भी छीन लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधू, साक्षी व दीपा को एक-एक करोड़ रुपया देगी यूपी सरकार

    रविवार रात मानपुर फीडर पर तैनात अवर अभियंता प्रेम शंकर शर्मा के को फोन कर मानपुर निवासी एक ग्रामीण ने बिजली का शट डाउन मांगा। अवर अभियंता ने शट डाउन देने से इन्कार कर दिया। इससे उस ग्रामीण ने अवर अभियंता से गालीगलौज करते हुए कहा कि शट डाउन तो देना ही पड़ेगा, वह सपा के एक चर्चित जिला पंचायत सदस्य का मौसा है। इस पर भी प्रेम शंकर शर्मा ने शटडाउन नहीं दिया तो उनके फोन पर जिला पंचायत सदस्य प्रीतू कटियार का फोन आ गया और अवर अभियंता को जमकर गाली दी।

    अखिलेश यादव ने किया बुआ मायावती के तैल चित्र का लोकार्पण

    अवर अभियंता ने वह काल रिकार्ड कर ली। उसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ जीटी रोड पर पूर्वी बाईपास पर खाना खा रहे थे। उसी समय जिला पंचायत सदस्य का भाई वहां पहुंचा और जेई को वहां से जीटी रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान के सामने उनकी जमकर धुनाई की। इस दौरान प्रीतू कटियार ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। उधर से पुलिस की गाड़ी आती देख सभी लोग मौके से भाग निकले।

    अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव और महानायक अमिताभ करेंगे बीटीसी

    जेई ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के कारण विभाग के बड़े अधिकारी पीडि़त जेई की पैरवी करने से बचते रहे। इक्का-दुक्का साथी अधिकारी जरूर पीडि़त के साथ दिखाई दिए। उधर पुलिस ने तहरीर दिए जाने के 18 घंटे बाद तक घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र शाक्य ने कहा कि तहरीर तो आई है, लेकिन दोबारा जेई आए ही नहीं। उनका इंतजार किया जा रहा है, आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।