Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुगुल किशोर भाजपा में जाने की जुगत में : स्वामी प्रसाद

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jan 2015 02:40 PM (IST)

    बसपा सुप्रीमो मायावती पर कल तमाम आरोप लगाने वाले सांसद (राज्यसभा) पर आज बसपा ने तगड़ा हमला बोला है। बसपा विधायक दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुलासा किया कि जुगुल किशोर भाजपा में जाने के प्रयास में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की

    लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती पर कल तमाम आरोप लगाने वाले सांसद (राज्यसभा) पर आज बसपा ने तगड़ा हमला बोला है। बसपा विधायक दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुलासा किया कि जुगुल किशोर भाजपा में जाने के प्रयास में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार आने पर जुगुल किशोर की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधान भवन में अपने कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जुगुल किशोर भाजपा में जाने की जुगत में लगे हैं। इसी कारण वह भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। बसपा सुप्रीमो पर अनर्गल आरोप लगाकर भाजपा में जगह बनाने की जुगाड़ में हैं। उन्होंने कहा कि हाल में ही जुगुल किशोर दिल्ली में डेरा डाले थे। बेटे को भाजपा में शामिल कराने के लिए वहां भाजपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि जुगुल किशोर अगर भाजपा में जाते हैं तो उनके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे। अनाप-शनाप बयान देकर कोई भी नेता किसी दल का सगा नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि जुगुल किशोर के पास लखीमपुर खीरी में अकूत संपत्ति है। एक समय ऐसा था जब उनके पास एमएलसी का पर्चा भरने के भी पैसे भी नहीं थे। जुगुल किशोर के पास अरबों की सम्पत्ति कहा से आई है। उन्होंने कहा कि जुगुल किशोर ने पार्टी में प्रमुख को-ऑर्डिनेटर रहते टिकटों के वितरण में बड़ी धांधली की थी। इसका खामियाजा पार्टी को भी भुगतना पड़ा। अगर हमारी सरकार आई तो जुगल किशोर की संपत्ति की जांच कराएंगे।

    उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने ही जुगुल किशोर को विधान परिषद का सदस्य बनाया था। आज वह उनके खिलाफ ही अनर्गल बयान दे रहे हैं। अब बसपा जुगुल किशोर पर अनुशासानात्मक कार्रवाई करेगी। स्वामी प्रसाद ने कहा कि बसपा से निकाले जाने के बाद जुगल किशोर की हैसियत खत्म हो जाएगी।

    तीसरे उम्मीदवार के सम्पर्क में कई दलों के विधायक

    विधान परिषद के चुनाव में पर्याप्त संख्या बल न होने पर भी तीसरा उम्मीदवार खड़ा करने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि हमारी पार्टी के पास 16 विधायक अतिरिक्त हैं। संबंधित प्रत्याशी ने तमाम निर्दलीय और जो प्रत्याशी नहीं खड़े कर रहे उन दलों के विधायकों के सम्पर्क में होने की बात कही है। इसलिए उन्हें मौका दिया गया है। खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर उनका कहना था कि हमारा उम्मीदवार इस हैसियत में नहीं है।

    comedy show banner