आतंकवादी पैदा करती इस्लामिक संस्था देवबंद : कटियार
राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने भारत माता की जय के खिलाफ फतवा देने वाली प्रमुख इस्लामिक संस्था देवबंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो देवबंद आतंकवादी पैदा करता है, उससे भारत माता की जय के समर्थन की अपेक्षा नहीं की जा सकती।
लकनऊ। राज्यसभा सदस्य एवं फायर ब्रांड भाजपा नेता विनय कटियार ने भारत माता की जय के खिलाफ फतवा देने वाली प्रमुख इस्लामिक संस्था देवबंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो देवबंद आतंकवादी पैदा करता है, उससे भारत माता की जय के समर्थन की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती। अयोध्या में 'जागरण ' से अनौपचारिक तौर पर मुखातिब कटियार ने बताया कि देवबंद में आतंकी पैदा होते हैं, इस सच्चाई को प्रशासनिक सुधार आयोग कमेटी के चेयरमैन रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने अपनी पुस्तक में उजागर किया है।
विनय कटियार के बयान पर भड़के उलमा
भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार के दारुल उलूम के संबंध में दिए गए बयान की देवबंदी उलमा ने ङ्क्षनदा करते हुए कि दारुल उलूम और मदरसे अमन पसंद नागरिक पैदा करने का काम करते हैं। देश की आजादी में भी दारुल उलूम ने अहम भूमिका निभाई थी। उलमा ने कटियार के बयान को घटिया सोच का नतीजा करार दिया।
फैजाबाद में हुई जनसभा में विनय कटियार द्वारा दिए गए बयान कि दारुल उलूम देवबंद आतंकी पैदा करने वाली जगह है, पर तंजीम अब्ना-ए-दारुल उलूम के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने कहा कि दारुल उलूम के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को इसके इतिहास की सही जानकारी नहीं है। दारुल उलूम ने देश की खातिर अपनी जान न्योछावर करने वाले आजादी के मतवाले पैदा किए। स्वतंत्रता सेनानी मौलाना महमूदुल हसन देवबंदी दारुल उलूम के ही छात्र थे, जिन्होंने रेशमी रुमाल तहरीक के जरिए गोरों की हुकूमत की नींव हिला दी थी। पीएम मोदी को ऐसे लोगों की जुबान पर लगाम कसनी चाहिए। जामिया कासमिया दारुत्तालीम व सना के मोहतमिम मौलाना इब्राहीम कासमी ने कहा कि कटियार के इस बयान से भाजपा का असल चेहरा सामने आया है। भाजपा और उसके नेता देश के माहौल में तनाव पैदा कर चुनावी लाभ लेना चाहते हैं। जामिया हकीमुल इस्लाम के मोहतमिम मौलाना कारी रहीमुद्दीन कासमी ने कहा कि दारुल उलूम और मदरसों ने हमेशा अमनपसंद नागरिक पैदा करने का काम किया है। प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और अल-कुरआन फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना नदीमुल वाजदी ने कहा कि मदरसों में इंसानियत की शिक्षा दी जाती है। दारुल उलूम देवबंद के बारे में कुछ भी बोलने से पहले एक बार विनय कटियार दारुल उलूम के इतिहास को जान लें तो उन्हें उनके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।