भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर 19 लाख के सोने के साथ एक गिरफ्तार
लखनऊ। गोरखपुर में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर शनिवार को कस्टम विभाग ने नेपाल की ओर से
लखनऊ। गोरखपुर में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर शनिवार को कस्टम विभाग ने नेपाल की ओर से आ रहे व्यक्ति के पास से 630 ग्राम के सोने के दो बिस्किट बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपये आकी गई है। पुलिस ने सोना के साथ बिहार के वीरगंज निवासी उपेंद्र शाह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह सोना तस्करों के नेटवर्क का हिस्सा है। कस्टम अधिकारियों को पूछताछ में उसने बताया कि वह सोनौली सीमा के रास्ते लंबे समय से सोने की तस्करी में लगा था। पहले भी कई बार माल पहुंचा चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।