Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म खाने के साथ जरूर मिले देसी घी का तड़काः अखिलेश

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 10:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जच्चा-बच्चा को गर्म खाने के साथ देसी घी का तड़का जरूर मिले। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हौसला पोषण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जच्चा-बच्चा को गर्म खाने के साथ देसी घी का तड़का जरूर मिले। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने बीते माह श्रावस्ती के गांव मोतीपुर कला में हौसला पोषण योजना की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री ने इस योजना के प्रभावी अमल के लिए स्वयं मोतीपुर कला को गोद लेने की घोषणा भी की थी। अब सभी जिलों में यह योजना शुरू हो गयी है। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व छह माह से छह वर्ष आयु के अतिकुपोषित बच्चों को सप्ताह में छह दिन गर्म पका-पकाया भोजन दिया जाता है। भोजन के साथ हर गिन एक मौसमी फल देने के अलावा अतिकुपोषित बच्चों को प्रतिदिन 20 ग्र्राम के हिसाब से माह में आधा किलो देसी घी भी दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं को भोजन के साथ आयरन की लाल गोली का सेवन कराया जाता है तथा सप्ताह में तीन दिन दही भी दिया जाता है। यही नहीं, तीन साल से छह साल उम्र के अतिकुपोषित बच्चों के लिए सायंकालीन आहार की भी व्यवस्था की गयी है। इस योजना से अभी दस लाख गर्भवती महिलाएं व दस लाख बच्चे जुड़े हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य व पोषण समाजवादी सरकार की प्राथमिकता है। गर्भवती महिलाओं व अतिकुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। उन्होंने अधिकारियों को योजना की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि योजना 1.80 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित हो रही है, जिसमें 20 हजार नगरीय केंद्र शामिल हैं।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।