Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में सर्जिकल स्ट्राइक की बधाई के होर्डिंग कर रहे पीएम मोदी का स्वागत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 05:21 PM (IST)

    रामलीला मैदान के बाहर रामलीला समिति की तरफ से होर्डिंग लग गई हैं जिनमें उड़ी का बदला लेने के लिए मोदी के स्वागत का ऐलान किया गया है।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ आगमन पर स्वागत भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर उनको बधाई देते होर्डिंग भी स्वागत कर रहे हैं। लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट से लेकर ऐशबाग रामलीला मैदान तक सैकड़ों होर्डिंग उनके स्वागत में लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशहरे पर लखनऊ आने पर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज किया है कि अगर चुनाव बिहार में होते तो पीएम मोदी बिहार में दशहरा मनाते। लखनऊ में रामलीला मैदान के बाहर आयोजकों ने होर्डिंग लगा दी है जिसमें लिखा है कि 'उड़ी का बदला लेने वाले पीएम मोदी का स्वागत है। इसके साथ ही लखनऊ में सैकड़ों जगह पर पीएम मोदी के लखनऊ में आगमन पर स्वागत को लेकर पोस्टर तथा होर्डिंग लगे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उड़ी के शहीदों की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि पीएम मोदी उसपर सियासत करने लगे। पहले दशहरे में जा रहे हैं फिर हो सकता है दिवाली में भी जाएं। कल तंज करने की बारी अखिलेश की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव बिहार में होता तो शायद बिहार में रावण जलता. वहां पर लोग जाते। चुनाव है, मैं समझता हूं कि रामलीला और इन त्योहारों को तो दूर ही रखना चाहिए।

    इसके जवाब में लखनऊ के मेयर तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ में होने वाला यह सिर्फ धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन है, इसमें कोई राजनीति नहीं।

    होर्डिंग में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

    रामलीला मैदान के बाहर रामलीला समिति की तरफ से होर्डिंग लग गई हैं जिनमें उड़ी का बदला लेने के लिए मोदी के स्वागत का ऐलान किया गया है।

    आतंकवाद के प्रतीक बने रावण

    इस बार बने विशाल रावण को आतंकवाद के प्रतीक के तौर पर बनाया गया है, जिसपर लिखा है, 'आतंकवाद का नाश हो'। रामलीला समिति के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री के यहां आने का सियासत से कोई ताल्लुक नहीं है। इसके विपरीत रावण हमेशा सियासती होता है। यूपीए के समय घोटालों का रावण जलाया गया था। उसके बाद जब लव जिहाद पर राजनीति हो रही थी जब लव जिहाद का रावण जलाया गया था और अब सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तो आतंकवाद का रावण जलाया जा रहा है।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    मोदी के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम हैं। रामलीला मैदान को सैनिटाइज कर कल रात बंद कर दिया गया था। जिसे आज दिन में 3:30 बजे खोला गया। मैदान के अंदर कम लोग जा सकेंगे। पीएम मोदी यहां भगवान राम की आरती करेंगे, उसके बाद उनका भाषण होगा।