आगरा में ऑनर किलिंग!
लखनऊ। आगरा में खंदौली क्षेत्र के बीएससी छात्र की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। लापता छा
लखनऊ। आगरा में खंदौली क्षेत्र के बीएससी छात्र की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। लापता छात्र का शव 24 दिन बाद शनिवार को स्ट्रेची ब्रिज के पास यमुना से बरामद हुआ। मृतक केचाचा का आरोप है कि युवती को मारने के बाद उसके परिजनों ने छात्र की हत्या कर लाश यमुना में फेंक दी।
खंदौली केरामनगर निवासी 20 वर्षीय श्रीनिवास यादव पुत्र कमल सिंह बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था। उसे 12 जुलाई को कुछ दोस्त घर से बरात में चलने की कहकर साथ ले गए थे। दोस्तों ने उसी दिन शाम को सूचना दी कि श्रीनिवास ने रामबाग पार्क से यमुना में छलाग लगा दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को उसके कपड़े और चश्मा दे दिया गया। परिजनों ने तहरीर में आरोप लगाया कि श्रीनिवास की हत्या कर नदी में शव फेंका गया है। पुलिस ने तीन दिन तक लाश को तलाश कराया, लेकिन वह नहीं मिली। शनिवार को स्ट्रेची ब्रिज के पास यमुना नदी में युवक का शव मिला। रविवार सुबह परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उसकी शिनाख्त कर ली।
मृतक केचाचा बनी सिंह ने बताया श्रीनिवास के एक प्रभावशाली परिवार की युवती से घनिष्ठ संबंध थे। युवती के परिजनों को उनकेबीच संबंध पसंद नहीं थे। युवती के परिजन कई बार श्रीनिवास से एतराज भी जता चुके थे। बनी सिंह का आरोप है कि तीन सप्ताह पूर्व युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। मामले की पुलिस में शिकायत भी की गई, लेकिन मामला प्रभावशाली परिवार का होने के कारण रफादफा हो गया। उसके बाद युवती के परिजन साजिश के तहत श्रीनिवास को शादी में चलने के बहाने अपने साथ ले गए। उसको अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद हत्या करके श्रीनिवास की लाश को यमुना में फेंक दिया।
थानाध्यक्ष प्रहलाद सिंह का कहना है कि छात्र की मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए जताई आशका
- परिजनों का दावा था कि श्रीनिवास ने यदि यमुना में खुद छलाग लगाई होती तो शव का पेट पानी भरने के कारण फूला होता, जबकि ऐसा नहीं था। मृतक के पेट में पानी नहीं था। ऐसा मृत व्यक्ति को फेंकने पर ही होता है।
- मृतक की आखें बाहर की ओर निकली हुई थीं, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला घोंट करके हत्या की गई हो।
- परिजनों का दावा है कि लाश एक सप्ताह से अधिक पुरानी नहीं है, क्योंकि वह यदि 24 दिन पुरानी होती तो काफी क्षत-विक्षत हो गई होती।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।