Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच डीएम ने होमगार्ड प्लाटून कमांडर को लाठियों से पीटा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 08:26 PM (IST)

    बहराइच डीएम अभय ने प्लाटून कमांडर सहित पांच होमगार्ड जवानों को लाठियों से दौडा दौडाकर जमकर पीटा। जिला होमगार्ड संघ ने डीएम के खिलाफ मोर्चा दिया है।

    बहराइच (जेएनएन)।​​​​​ पद की गरिमा और मर्यादा को तोड़ते हुए जिलाधिकारी ने अपनी सुरक्षा में तैनात पांच होमगार्डों और उनके प्लाटून कमांडर को केवल इसलिए लाठियों से पीट दिया क्योंकि उनके घर से चंदन के दो पेड़ चोरी हो गए थे। होमगार्डों के अनुसार उन्हें सरकारी आवास के भीतर पीटा गया जबकि डीएम अभय न तो बातचीत के लिए उपलब्ध हुए और न फोन पर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी-राहुलः बनारस में विकास की नींव के पत्थर और बहराइच में जनाक्रोश

    कमिश्नर सुधीर दीक्षित ने प्रकरण को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। उधर पिटाई के बाद लापरवाही का आरोप लगाकर जिला होमगार्ड कमांडेंट ने सभी जवानों को निलंबित भी कर दिया। जब सभी होमगार्डों ने डीएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो कोतवाली देहात पुलिस ने मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होमगार्ड जवानों ने एसपी आवास का कुछ देर तक घेराव भी किया लेकिन रिपोर्ट फिर भी नहीं लिखी गई।

    सपा सरकार चूं-चूं का मुरब्बा, मायावती दौलत की बेटीः शिवराज

    डीएम के आवास पर रिसिया ब्लॉक के होमगार्ड प्लाटून कमांडर हरीश चंद्र शर्मा के अलावा होमगार्ड दरबारी लाल, शिव कुमार तिवारी, धर्मराज व मुहम्मद कमरुद्दीन की ड्यूटी थी। रात में चंदन के दो पेड़ चोरी हो गए। प्लाटून कमांडर ने बताया कि पेड़ चोरी से नाराज डीएम ने उन्हें व अन्य जवानों को बंगले पर दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा। जब इस शिकायत पर डीएम अभय को फोन किया गया तो उन्होंने बात नहीं की। उनकी जगह किसी केके श्रीवास्तव ने फोन उठाया लेकिन, डीएम से बात कराने की बात कहने पर उन्होंने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए फोन ही काट दिया।

    मुख्यमंत्री अखिलेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रखेंगे आधारशिला