Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गये हाशिम अंसारी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2016 10:56 AM (IST)

    राम नगरी अयोध्या में बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई व पक्षकार हाशिम अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आजाद भारत का सर्वश्रेष्ठ नेता मानते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया है।

    लखनऊ। राम नगरी अयोध्या में बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई व पक्षकार हाशिम अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आजाद भारत का सर्वश्रेष्ठ नेता मानते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया है।

    अंसारी ने कल अयोध्या में अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में नरेंद्र मोदी जैसी देश के प्रति समर्पित सोच रखने वाला कोई राजनेता नहीं आया। प्रधानमंत्री मोदी देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। उन्होंने अपील की कि देशवासियों को पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व पर गर्व करना चाहिये। इस अवसर पर हाशिम अंसारी ने प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का भी न्योता दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अयोध्या में आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूलों से भव्य स्वागत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में कल अपने घर में अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद मोदी जैसा नेता हिन्दुस्तान में कोई दूसरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे साथ बैठने वाले बहुत से ऐसे मुसलमान हैं जो मोदी की तारीफ करते हैं। मैं खुद मोदी के काम की तारीफ करता हूं और दिल से उनके साथ हूं। अयोध्या समेत पूरे मुल्क में बड़ी संख्या में मुसलमान हैं जो मोदी के साथ हैं। हाशिम ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार मुसलमानों से मोदी को समर्थन देने की अपील भी की। उन्होंने देश के मुसलमानों से कहा कि वो मीडिया और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की ओर से मोदी के प्रति पिछले कई वर्षों में सुनियोजित तरीके से पैदा किए गए खौफ से अब खुद को आजाद कर दें। मोदी का दिल खोलकर साथ दें और एक लीडर के रूप में उनके हाथों को और मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वास्तव में देश के मुसलमानों की तकदीर बदलने का किसी में दम है तो वह मोदी में है। कांग्रेस समेत बाकी राजनीतिक दल तो सिर्फ मोदी तथा भाजपा का झूठा भय दिखाकर आजादी के बाद से अब तक मुसलमानों को छलते ही रहे। तभी तो देश में आजादी के साठ वर्ष से भी च्यादा समय बीत जाने के बाद भी मुसलमानों की तकदीर में कोई बदलाव नहीं आया। इस बारे में देश के प्रत्येक मुसलमान को ठण्डे दिमाग से सोचना चाहिये।

    उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में हाशिम अंसारी का पीएम मोदी की तारीफ करना राजनीति के गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner