Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल राम नाईक को संतों के दल ने सौंपी कैराना की रिपोर्ट

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 05:42 PM (IST)

    कल्कि पीठाधिश्वर के आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में संतों के दल ने आज राज्यपाल राम नाईक से भेंट करके कैराना जांच प्रकरण पर रिपोर्ट सौंपी।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश सरकार की ओर से नामित संतों के दल ने आज राज्यपाल राम नाईक को कैराना के मामले की अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। संतों के इसी दल ने कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

    कल्कि पीठाधिश्वर के आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में संतों के दल ने आज राज्यपाल राम नाईक से भेंट करके कैराना जांच प्रकरण पर रिपोर्ट सौंपी। प्रतिनिधि मण्डल में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि, महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि, स्वामी कल्याण देव के साथ स्वामी चिन्मयानन्द भी थे। राज्यपाल राम नाईक को इस प्रतिनिधि मण्डल ने रिपोर्ट पर जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा के दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि आज के समाचार पत्रों के माध्यम से रिपोर्ट के अंश उन्होंने भी देखे हैं जिस पर आचार्य प्रमोद कृृष्णम ने कहा उन्होंने कल रिपोर्ट मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपी थी, परन्तु मीडिया से रिपोर्ट साझा नहीं किया था। राज्यपाल राम नाईक को प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि उन्होंने कैराना के लोगों से मिलकर जानकारी प्राप्त करके रिपोर्ट तैयार की है। राज्यपाल राम नाईक ने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से यह भी जानने की कोशिश की कि क्या रिपोर्ट में विभिन्न राजनैतिक दलों और जनप्रतिनिधियों का पक्ष जानने की कोशिश की गई है जिस पर प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि उन्होंने किसी भी जनप्रतिनिधि मण्डल से न तो भेंट की और न ही उनसे प्रकरण के बारे में कोई जानकारी प्राप्त की है।