Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना चालक दौड़ी मालगाड़ी, पटरी से उतरा इंजन

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jan 2015 01:07 PM (IST)

    लगातार पंद्रह घंटे तक ड्यूटी करने के कारण थके मालगाड़ी के चालक के साथ गार्ड भी फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टार्ट गाड़ी छोड़कर चले गये। इसी बीच अचानक मालगाड़ी चल पड़ी और फिर सक्रिय हुए रेल कर्मचारियों ने बड़े जतन से उसको रोका तो, लेकिन इंजन पटरी से उतर गया

    लखनऊ। लगातार पंद्रह घंटे तक ड्यूटी करने के कारण थके मालगाड़ी के चालक के साथ गार्ड भी फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टार्ट गाड़ी छोड़कर चले गये। इसी बीच अचानक मालगाड़ी चल पड़ी और फिर सक्रिय हुए रेल कर्मचारियों ने बड़े जतन से उसको रोका तो, लेकिन इंजन पटरी से उतर गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर कल दोपहर एक मालगाड़ी रुकी। मालगाड़ी के चालक सर्वेश कुमार ने सहायक स्टेशन मास्टर एनए प्रधान को मेमो सौंपा कि वह निर्धारित 15 घंटे से ट्रेन चला रहा है, थकान होने से वह आगे ट्रेन नहीं ले जा सकता। चालक सर्वेश कुमार व गार्ड अमन भारद्वाज ट्रेन को लाइन नंबर दो पर खड़ी कर चले गये। इसी दौरान टै्रक पर काम कर रहे कर्मचारियों गोपाल, रामनंदन व रामसनेही ने देखा अचानक मालगाड़ी चल दी। कर्मचारियों ने एएसएम को सूचना दी और ट्रैक पर पत्थर के साथ लकड़ी के टुकड़े डालकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, लेकिन हल्की गति पकड़ चुकी टे्रन नहीं रुकी।

    सहायक स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए लाइन नंबर दो को तीन से जोड़ा जिससे मालगाड़ी ट्रैक नंबर तीन पर चली गई। जहां लगे ठोकर से टकराकर इंजन रुक गया और पटरी से उतर गया। सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि चालक सर्वेश व गार्ड अमन भारद्वाज ट्रेन छोड़कर चले गये थे। इस घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।