हरदोई में छात्रा की हत्या, घर के अंदर घुसकर मारी गोली
हरदोई में बेखौफ बदमाश ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश छात्रा के घर में घुस गया और उसको गोली मार दी।
लखनऊ। हरदोई में बेखौफ बदमाश ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश छात्रा के घर में घुस गया और उसको गोली मार दी।
हरदोई कोतवाली क्षेत्र के भिठारी गांव निवासी संजय की 11 वर्ष की पुत्री मनीषा को आज तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में मनीषा के पिता भी घायल हैं। इस घटना में प्रधानपति बलवान सिंह पर आरोप लगाया गया है। मनीषा के पिता ने बताया कि बलवान से कल दोपहर को विवाद हो गया और उसी को लेकर उन्होंने रात में घर में घुसकर उसके ऊपर गोली चलाई तो उसकी पुत्री को लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने प्रधान पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।