Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में दूल्हे के दोस्त ने उछाल दी पगड़ी, बरात बंधक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 01 May 2015 11:28 PM (IST)

    दूल्हे के शराबी दोस्त ने डीजे देर तक बजवाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। लड़की के पिता ने अपनी पगड़ी उसके पैरों मं रखी तो ठोकर मारकर हवा में उछाल दी। इसके बाद बरात को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सुबह दूल्हे का नशा उतरा तो उसने पैरों में

    लखनऊ। दूल्हे के शराबी दोस्त ने डीजे देर तक बजवाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। लड़की के पिता ने अपनी पगड़ी उसके पैरों मं रखी तो ठोकर मारकर हवा में उछाल दी। इसके बाद बरात को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सुबह दूल्हे का नशा उतरा तो उसने पैरों में गिरकर माफी मांगी। बागपत के बड़ौली गांव में बीती रात मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ इलाके के गांव से बरात आई थी। लड़की दिल्ली पुलिस में है और लड़का आइटीबीपी में। शादी का जश्न शुरू हुआ। डीजे बजा। विवाह में देरी होती देख लड़की पक्ष ने जल्दी करने का अनुरोध किया तो दूल्हे का शराबी दोस्त भड़क उठा और हंगामा खड़ा कर दिया। विवाद बढ़ता देख दुल्हन के पिता ने अपनी पगड़ी शराबी दोस्त के पैरों में रख दी, जिसे शराबी ने हवा में उछाल दिया। इसके बाद दूल्हे का सेहरा भी उतार फेंका। इस बेहूदगी से गुस्साए वधू पक्ष ने बरात को बंधक बना लिया। तड़के तीन बजे दूल्हे का नशा उतरा तो उसने ससुर के पैरों में गिरकर माफी मांगी। घंटों जद्दोजहद के बाद बुजुर्गो ने वधू पक्ष को राजी कर तड़के चार बजे बरात विदा करायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें