Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी का झांसा देकर झारखंड की सगी बहनों से चार साल तक कराई जिस्मफरोशी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 01:47 PM (IST)

    चार साल तक सगी बहनों ने नर्क भोगा। नौकरी का झांसा देकर झारखंड से लाई गई दो बहनें किसी तरह जिस्मफरोशी के अड्डे से भागने में कामयाब हो गईं।

    लखनऊ (जेएनएन) । फीरोजाबाद की बदनाम गली में चार साल तक सगी बहनों ने नर्क भोगा। नौकरी का झांसा देकर झारखंड से लाई गई दो बहनें किसी तरह जिस्मफरोशी के अड्डे से भागने में कामयाब हो गईं। थाने पहुंचकर दास्तां सुनाई। अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के जिला हजारी बाग में रहने वाली 16 वर्ष की किशोरी और उसकी छोटी बहन को एक युवक यहां काम दिलाने का झांसा देकर चार साल पहले लाया था। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर आईं दोनों बहनों ने सोचा भी नहीं था कि यहां उन्हें जो रोजगार दिया जाएगा वह उनकी ङ्क्षजदगी के लिए नासूर बन जाएगा। युवक ने उन्हें यहां लाकर बदनाम गली में पटक दिया। जिस्मफरोशी से इन्कार पर उन्हें यातनाएं दी गईं। चार साल तक वे गलीच धंधे में रहीं। मंगलवार सुबह मौका मिलने पर दोनों यहां से भागी और सीधे थाने पर रुकीं।

    यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

    पुलिस ने दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव के सामने पेश किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों बहनों से उनकी इच्छा पूछी तो उन्होंने घर जाने की बात कही। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह दोनों बहनों को पुलिस अभिरक्षा में उनके अभिभावकों के सुपुर्द कराएं। साथ ही युवतियों के बयानों के आधार पर जिस्मफरोशी कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस ने परिवारीजनों से संपर्क साधा है।