Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी गतिविधियों की आशंका से देवबंद में हाई अलर्ट

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2016 08:38 PM (IST)

    केन्द्रीय गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट पर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद ने एटीएस टीम को देवबंद और उसके आसपास मदद के लिए भेजा है। यहां आतंकी गतिविधियों की आशंका है।

    लखनऊ। केन्द्रीय गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट पर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद ने एटीएस टीम को देवबंद और उसके आसपास मदद के लिए भेजा है। यहां आतंकी गतिविधियों की आशंका है। इसको देखते देवबंद क्षेत्र में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यहां से कई संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार कर चुकी है। आज भी एक आतंकी पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम के सूत्रों अनुसार स्पेशल टीम के छापे में अभी तक 13 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। इनसे हुई पूछताछ से पता चला है इनका संबंध जैश ए मोहम्मद से है। इस स्पेशल सेल को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली और आसपास के राज्यों में छापा मारकर 12 संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा। इनके पास से विस्फोटक डिवाइस बरामद की गई है।देवबंद के से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शाकिर की निशानदेही पर तीन और संदिग्ध आतंकी इस क्षेत्र से हिरासत में लिए गए। पुलिस के अनुसार अभी तक दिल्ली, देवबंद व विभिन्न स्थानों से मारे गए छापे में 13संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक माह पहले मिला था इनपुट

    सूत्रों के अनुसार करीब एक महीने पहले से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि दिल्ली तथा एनसीआर के साथ ही पड़ोसी राज्यों में कुछ संदिग्ध आतंकवादी जो जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं वो दिल्ली में घुस चुके हैं। हालांकि वो किस मकसद से घुसे हैं ये नहीं पता था पर इतना पता था कि वो कहां रुक रहे हैं, और कुछ स्लीपर सेल उनकी मदद कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन जगहों पर छापेमारी की जिसमें 13 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। सभी 13 संदिग्ध दिल्ली और उप्र के देवबंद से पकड़े गए हैं। दिल्ली से 9 और देबबंद से 4 पकड़े गए हैं। हिरासत में लिए संदिग्धों में से एक साजिद नाम के लड़के को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के चांद बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इनकी दिल्ली व उसके आसपास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी।