एसटीएफ के हत्थे चढ़े अवैध असलहों के चार तस्कर
लखनऊ। एसटीएफ ने आज औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र में चार अंतरराज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार ि
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से अवैध असलहों की खेप लाकर सप्लाई करने वाले गैंग के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने तस्करों के कब्जे से तीन अदद देसी गन, पांच पिस्टल और एक कारबाइन समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। अभियुक्तों को औरैया के अजीतमल थाने में दाखिल कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ/क्राइम आशीष गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर के मटोलचक निवासी अशोक विश्वनोई, भटलाई निवासी सुभाष विश्वनोई, हरियाणा के विकासनगर निवासी संजय शर्मा और राजस्थान के भीनमान के कुनास निवासी भजन लाल को औरैया जिले के अजीतमल इलाके से गिरफ्तार किया गया। गुप्ता ने बताया कि अभिसूचना संकलन में यह पता चला कि बिहार से असलहों की खेप लाकर उसे आपूर्ति करने वाला गैंग अजीतमल की तरफ आ रहे हैं। 11 सितंबर की रात को घेरेबंदी कर महिन्द्रा जीप से आ रहे तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बिहार प्रदेश के खगड़िया जिले से अवैध असलहा लेकर आते हैं और राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बेचते हैं। संजय शर्मा हत्या और भजनलाल दुराचार के मामले में जेल जा चुके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।