Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फार्मूले बेमतलब, अदालत से ही निकल सकता अयोध्या हल : बुखारी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 23 Nov 2017 08:27 AM (IST)

    दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर विवाद का हल केवल अदालत से ही निकल सकता है। फार्मूले का कोई मतलब नहीं।

    फार्मूले बेमतलब, अदालत से ही निकल सकता अयोध्या हल : बुखारी

    लखनऊ (जेएनएन)। दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर विवाद का हल केवल अदालत से ही निकल सकता है। अब तक बातचीत की जितनी भी कोशिशें हुईं सभी नाकाम रहीं। जब तक तीनों पक्षकार बातचीत में शामिल नहीं होंगे तब तक इसका कोई अर्थ नहीं है। जहां तक शिया वक्फ बोर्ड के अयोध्या विवाद पर शांतिपूर्ण मसौदे की बात है तो वह इस मामले में पक्षकार तक नहीं है ऐसे में उसके सुझाए फार्मूले का कोई मतलब नहीं है। मामले में अदालत का जो निर्णय होगा वह सभी पक्षों को मान्य होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    अहमद बुखारी बुधवार को दिल्ली से लखनऊ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद देने आए थे। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं अयोध्या मसले का कोई फार्मूला लेकर लखनऊ नहीं आया हूं और न ही मेरे पास इसके हल कोई सर्वमान्य फार्मूला है। बातचीत के जरिये इस मसले के हल की वर्ष 1986 से लगातार कोशिशें हो रही हैं लेकिन, हर बार कोशिश नाकामरही। अब तक जितने भी फार्मूले आए वे सभी फेल रहे।

     

    सबका विकास को छोड़ अब नफरत की कर रहे बात...

    अहमद बुखारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आवाम को ही सरकार पर भरोसा नहीं है। जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। सबका साथ सबका विकास आज कहीं नजर नहीं आ रहा है। यह नारा देने वाले आज नफरत की बात करने लगे हैं। एक-दूसरे के बीच नफरत फैलाने का काम हो रहा है। डंडे के बल पर आप कुछ समय तक ही हुकूमत चला सकते हैं लेकिन, यह सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चलता है। यूपी में निकाय चुनाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री को खुद निकलना पड़ा। इसके जो नतीजे होंगे उससे सरकार के काम-काज का अंदाज लग जाएगा। 

     

    तीन तलाक केवल मीडिया का शिगूफा...

    तीन तलाक पर बुखारी ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया की बनाई हुई हवा है। तीन तलाक पर कोई कानून बन रहा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जब यह मसला सामने आएगा तब जरूरी कदम उठाए जाएंगे।