गरीब रथ में छेड़खानी कर रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार
गरीब रथ में महिला से छेडख़ानी के आरोप में जीआरपी ने बिहार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुल्फिकार निवासी बेगूसराय (बिहार) को हिरासत में ले लिया।
मुरादाबाद (जेएनएन)। गरीब रथ ट्रेन में महिला से छेडख़ानी के आरोप में जीआरपी ने बिहार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। रेलवे कंट्रोल रूम को बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी व्यक्ति ने सूचना दी कि सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ में उसकी पत्नी जी-14 की बर्थ संख्या 53 पर अकेले सफर कर रही है। ऊपर वाली बर्थ पर सवार युवक ने रात में सोते समय छेडख़ानी की।
उत्तर प्रदेश के समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें
उस समय ट्रेन लखनऊ से चल चुकी थी। बरेली स्टेशन पर जब तक जीआरपी पहुंची, यहां से भी ट्रेन चल दी। सूचना पर जीआरपी मुरादाबाद ने ट्रेन के साढ़े 11 बजे पहुंचने पर आरोपी युवक जुल्फिकार निवासी बेगूसराय (बिहार) को हिरासत में ले लिया। जुल्फिकार नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। महिला ने तहरीर में कहा है कि रविवार रात 2.30 बजे ट्रेन गोंडा के पास से गुजर रही थी, उस समय युवक ने छेडख़ानी की। जुल्फिकार ने छेड़खानी से इंकार किया है। जीआरपी इंस्पेक्टर अयूब हसन ने बताया कि जुल्फिकार को जेल भेज दिया गया है। चूंकि घटनास्थल गोंडा का है, इसलिए आगे की कार्रवाई जीआरपी गोंडा करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।