Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉन इंटरलॉकिंगः लखनऊ-कानपुर के बीच निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 06:07 PM (IST)

    रेलवे अमौसी स्टेशन की नॉन इंटरलॉकिंग के चलते बुधवार और गुरुवार लखनऊ से कानपुर के बीच पांच मेमू निरस्त रहेंगी फैजाबाद और वरुणा को लखनऊ से चलेंगी।

    नॉन इंटरलॉकिंगः लखनऊ-कानपुर के बीच निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें

    लखनऊ (जेएनएन)। अपनी सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए रेलवे अमौसी स्टेशन की नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। इसके चलते बुधवार और गुरुवार को लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली पांच मेमू ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। जबकि फैजाबाद इंटरसिटी और वरुणा एक्सप्रेस को लखनऊ से कानपुर के बीच निरस्त किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: तीन तलाक मौलिक अधिकारों का हनन, महिलाओं का अनादर करने वाले अनसिविलाइज्ड

    रेलवे अमौसी स्टेशन की सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करेगा, जिसके चलते बुधवार सुबह नौ बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा। इसके चलते 64203 लखनऊ कानपुर मेमू, 64206 कानपुर लखनऊ मेमू, 64205 लखनऊ कानपुर मेमू, 64210 कानपुर लखनऊ मेमू और 64212 कानपुर लखनऊ मेमू 10 और 11 मई को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 24227 वरुणा एक्सप्रेस बुधवार को वाराणसी से लखनऊ आकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ से ही वाराणसी वापस होगी। ट्रेन लखनऊ से कानपुर के बीच निरस्त रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 14221/22 फैजाबाद कानपुर इंटरसिटी बुधवार और गुरुवार को लखनऊ से कानपुर के बीच नहीं चलेगी। ट्रेन 12535 रायपुर गरीब रथ गुरुवार को एक घंटा की देरी से लखनऊ जंक्शन से छूटेगी। ट्रेन 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस बुधवार को झांसी और कानपुर के बीच दो घंटा खड़ी रहेगी। ट्रेन 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस गुरुवार को 45 मिनट, 12107 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट गुरुवार को एक घंटा और 51813 झांसी पैसेंजर बुधवार को 15 मिनट तक बीच रास्ते खड़ी रहेगी।