Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा स्वराज से गीता का मिलेगा परिवार, रामराज दिल्ली पहुंचे

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2015 10:03 PM (IST)

    पाकिस्तान में जीवन के 15 वर्ष बिताने के बाद भारत पहुंची गीता पर अलीगढ़ के भी एक परिवार ने अपना दावा किया है। अलीगढ़ के उत्तरा गांव के बहाल सिंह का दाव ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। पाकिस्तान में जीवन के 15 वर्ष बिताने के बाद भारत पहुंची गीता पर अलीगढ़ के भी एक परिवार ने अपना दावा किया है। अलीगढ़ के उत्तरा गांव के बहाल सिंह का दावा है कि पाकिस्तान से लौटी गीता उनकी बेटी है जो 13 वर्ष पहले गायब हो गई थी। बहाल सिंह ने आज अलीगढ़ के जिलाधिकारी से संपर्क किया है। अब वह दिल्ली जाकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने के प्रयास में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से घर लौटी गीता को अपना बताने वालों को फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। अलीगढ़ के किसान बहाल सिंह ने गीता को अपनी बेटी बताया है। अलीगढ़ जिला मुख्यालय से 35 किमी. दूर बरला थाना क्षेत्र के गांव ऊतरा के बहाल सिंह की सात बेटियों और दो बेटों में से पांचवें नंबर की डॉली उर्फ लवली है।

    पिता बहाल सिंह के मुताबिक करीब 15 वर्ष पहले 12 नवंबर 2000 को डॉली नाराज होकर घर से कहीं चली गई थी। वजह यह थी कि सब लोग तो गंगा स्नान के लिए चले गए, डॉली को नहीं ले जाया गया। लापता डॉली की खूब तलाश हुई, लेकिन कोई सुराग न लगा। बरला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पंप्लेट छपवाकर परिजनों ने बंटवाए। गाडिय़ों में चस्पा कराए। मगर, सब कोशिश नाकाम रहीं। डॉली के गुम होने के वर्षों पहले मां का निधन हो चुका था। उसकी दो बहनें सुधा और रेनू भी दुनिया में नहीं। बड़े भाई गजेंद्र थलसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और मथुरा में सपरिवार रहते हैं। छोटे भाई नरेंद्र पिता के साथ गांव में रहते हैं। बड़ी बहन सुमन की शादी हो चुकी है। डॉली के चाचा लखन सिंह कहते हैं कि गीता ही उनकी बेटी है। पूरा गांव भी मीडिया में आई तस्वीरों को देखकर डॉली बता रहा है। बहरहाल, डॉली का भाई नरेंद्र अपनी 'बहन' से मिलने और घर लाने दिल्ली रवाना हो चुका है। विदेश मंत्री से मिलकर फोटो और दूसरे दस्तावेज के साथ दावा पेश करेगा।

    गीता के लिए दिल्ली पहुंचे रामराज

    पाकिस्तान अपने वतन लौटी गीता उर्फ हीरा को अपनी बेटी सविता बताने वाले प्रतापगढ़ के रामराज गौतम पत्नी अनारा देवी के साथ मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। प्रतापगढ़ में महेशगंज क्षेत्र निवासी रामराज गौतम का कहना है कि डीएनए टेस्ट से तस्वीर साफ हो जाएगी। डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर वह कमिश्नर राजन शुक्ल से मुलाकात की और सोमवार देर रात दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ ली। रामराज का कहना है कि गीता उसकी ही बेटी है। जब वह बिहार में भ_ा में काम करता था, तभी वह गुम हुई थी। दिल्ली में रामराज की तमाम कोशिश देर रात तक बेनतीजा रही। वहीं कुंडा के विधायक व खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप ङ्क्षसह ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान से लौटी गीता हमारे क्षेत्र की बेटी है तो वह परिवार को जरूर मिलेगी। इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।