नवाब गाजीउद्दीन की वंशज फिल्म अभिनेत्री अलीसा खान बेघर
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं गाजियाबाद को बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की वंशज अलीसा खान को एक्स ब्वॉय फ्रेंड द्वारा वॉट्सएप पर धमकी मामले के मीडिया में आने के बाद परिजनों ने अलीसा को घर से निकाल दिया है, अब वह बेघर हो गई है।
लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं गाजियाबाद को बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की वंशज अलीसा खान को एक्स ब्वॉय फ्रेंड द्वारा वॉट्सएप पर धमकी मामले के मीडिया में आने के बाद परिजनों ने अलीसा को घर से निकाल दिया है, अब वह बेघर हो गई है। अलीसा ने बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई मदद नहीं की। बेघर होने के बाद वह किसी परिचित के यहां रह रही है। बता दें कि रमते राम रोड स्थित नवाब गाजीउद्दीन की पुरानी कोठी निवासी अलीसा खान फिल्म एक्ट्रेस हैं। 18 मार्च को उन्हें एक्स ब्वॉय फ्रेंड ने पर्सनल वीडियो सोशल साइट पर डालने की धमकी दी थी। वीडियो वायरल न करने की एवज में आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद आरोपी ने फिर अलीसा के वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा और एक वीडियो वायरल कर दी थी। अलीसा ने इस संबंध में मुंबई साइबर सेल से शिकायत की थी और यहां नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं लगातार मीडिया में आ रही खबरों से नाराज अलीसा के परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। अलीसा ने दैनिक जागरण को बताया कि अब वह अकेली पड़ गई हैं और मजबूरन एक परिचित के यहां रह रही है। इस संबंध में वह पुलिस से दुबारा शिकायत करेंगी और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।