Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आंसुओं में डूबा मनगढ़, अंतिम दर्शन को तांता

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2013 05:12 AM (IST)

    लखनऊ। लाखों भक्तों के गुरुदेव जगद्गुरु कृपालु जी का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम प्रतापगढ

    लखनऊ। लाखों भक्तों के गुरुदेव जगद्गुरु कृपालु जी का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर शाम प्रतापगढ़ के मनगढ़ लाया गया तो हर आंख से आंसुओं की धारा तेज हो चली। लगा जैसे मनगढ़ का कोना-कोना रो पड़ा हो। पार्थिव शरीर की एक झलक पाने को भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही थी। यह सिलसिला दो चार घंटे नहीं, पूरी रात चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम छह बजे एंबुलेंस से इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट से महाराज जी का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मनगढ़ पहुंचा तो भक्तों का धैर्य जवाब दे गया। भक्ति धाम के मुख्य गेट के खुलते ही भक्त विह्वल हो उठे। कोई किसी को समझाने और संभालने की स्थिति में नहीं था। पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे कृपालु जी के परिजन भक्तों को देख और भावुक हो गए।

    बनेगा समाधि स्थल : मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि जगद्गुरु का पार्थिव शरीर शुक्रवार के साथ ही शनिवार व रविवार को नए आडीटोरियम में रखा रहेगा। अंतिम संस्कार 18 नवंबर को भक्ति धाम मंदिर के ठीक सामने होली उत्सव स्थल पर किया जाएगा। इसके लिए वहां पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। बाद में इस स्थल को समाधिस्थल का रूप दिया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर