बाल-बाल बचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर
लखनऊ। भारतीय वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की सरसावा में खराब मौसम के कारण मुजफ्फरनगर के थ्
लखनऊ। भारतीय वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की सरसावा में खराब मौसम के कारण मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के छतेला गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर हाईटेंशन लाइन में उलझने से बाल-बाल बचा।
गाजियाबाद के वायुसेना स्टेशन हिंडन से मंगलवार सुबह चीता हेलीकॉप्टर सरसावा के लिए उड़ा था। मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पहुंचने पर पायलट नितिन वेलडे को आदेश मिला कि सरसावा में मौसम काफी खराब है, इसलिए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाये। पायलट ने तितावी क्षेत्र के गांव छतेला के कब्रिस्तान में खाली जगह देखकर हेलीकॉप्टर को उतारने की कोशिश की।
तितावी इंस्पेक्टर केके गौतम के मुताबिक, पायलट ने लैंडिंग शुरू कर दी लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने के कारण तार दिखाई नहीं दिये। लेकिन नजर पड़ते ही चौकसी दिखाते हुए एचटी लाइन से बचाकर हेलीकाप्टर को उतार लिया। सुबह 10.30 बजे टेकऑफ का मैसेज मिलने के बाद पायलट नितिन वेलडे और अनुपम हेलीकॉप्टर लेकर रवाना हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।