पीएम मोदी सिर्फ दसवीं पास, बीए-एमए की डिग्री फर्जी : आजम खां
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया है। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ दसवीं तक पढ़े हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया है। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ दसवीं तक पढ़े हैं।
रामपुर में आजम खां ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सिर्फ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं। उनकी बीए के साथ ही एमए की डिग्री फर्जी है। आजम खां कल रामपुर में समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बादशाह कभी झूठ नहीं बोलता, लेकिन हमारे बादशाह की तो डिग्रियां ही फर्जी हैं। वह दसवीं पास हैं। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं। उन्होंने तो फर्जी डिग्री पर अपने ही एक मंत्री को भी जेल जाने दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री भी भाजपा के लिए जान की मुसीबत बने हुए हैं। अब केजरीवाल पीएम से पूछ रहे हैं कि उन्हें फर्जी डिग्री के मामले में कहा भेजा जाना चाहिए, आजम ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। अब मोदी जी बताएं वह कहां जाएंगे।
आजम ने एक बार फिर दोहराया कि हमें प्रधानमंत्री बना दें तो हम दो साल में हिंदुस्तान को अमेरिका से भी ज्यादा ताकतवर बना देंगे। आजम ने कहा कि या तो मुझे प्रधानमंत्री बना दो या फिर पागलखाने भेज दो। अगर उन्हें पीएम बना दिया गया तो दो साल के अन्दर देश को ïअमेरिका से दोगुनी ताकत में लाकर खड़ा कर देंगें। आजम ने व्यंग के लहजे में कहा अगर हम रामपुर में बिना परों के लोग परिंदे उड़ा सकते हैं या फिर बिना पैरों के दौड़ जीत सकते हैं, तो क्या हम देश नहीं चला सकते।
उन्होंने कहा कि चार वर्ष के कार्यकाल में हमारे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दामन पर एक भी दाग नहीं लगा। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में मेडिकल कालेज के साथ ही बड़ा अस्पताल भी दो तीन महीने में शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।