Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ विश्वविद्यालय में उपद्रव पड़ेगा महंगा, रद होगी डिग्री

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 09:52 AM (IST)

    चीफ प्राक्टर प्रो. विनोद सिंह ने बताया कि जल्द अनुशासन के लिए नए नियम बनाए जाएंगे, इसमें पूर्व छात्र जो उपद्रव में शामिल मिलेंगे उनकी डिग्री रद करने की सिफारिश की जाएगी।

    लखनऊ विश्वविद्यालय में उपद्रव पड़ेगा महंगा, रद होगी डिग्री

    लखनऊ (आशीष त्रिवेदी) लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में उपद्रव व मारपीट की घटनाओं में शामिल छात्रों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। बवाल व हंगामे में शामिल तमाम छात्र ऐसे होते हैं जो विश्वविद्यालय से पढ़कर निकल चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई यहां तक की नोटिस तक नहीं दे पाता। क्योंकि वह कार्रवाई सिर्फ उन्हीं पर कर सकता है जो उसके यहां पढ़ाई कर रहे हों। अब लविवि प्रशासन कैंपस में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए इन पूर्व छात्रों की डिग्री रद करेगा। इसके लिए अनुशासन के नियमों में बदलाव किया जाएगा।

    चीफ प्राक्टर प्रो. विनोद सिंह ने बताया कि जल्द अनुशासन के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। इसमें पूर्व छात्र जो उपद्रव में शामिल मिलेंगे उनकी डिग्री रद करने की सिफारिश की जाएगी। अभी बड़ी संख्या में ऐसे उपद्रवी छात्र जो घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं उन पर शिकंजा नहीं कस पाता क्योंकि वह विश्वविद्यालय से पढ़ाई करके निकल चुके होते हैं।

    ऐसे में अब इन छात्रों पर शिकंजा कसने के लिए इनकी डिग्री रद की जाएगी। परीक्षा विभाग व प्रवेश अनुभाग की मदद से एक कामन आनलाइन डाटा भी तैयार किया जाएगा ताकि छात्रों को खोजने में दिक्कत न हो। वहीं ऐसे छात्र जो लविवि में पढ़ाई कर रहे हैं अब उन पर निलंबन के साथ-साथ कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई भी तेज होगी।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो तैयार, बस शासन की झंडी का इंतजार

    निलंबन का नोटिस मिलने के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर तत्काल ही निष्कासन की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी। जल्द ही कैंपस में अनुशासन के नियम सख्त किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ के संप्रेक्षण गृह में किशोर की मौत, कर्मचारियों पर पीटने का आरोप