Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादरी हत्या यूपी की कानून व्यवस्था की नाकामी : मायावती

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2015 03:57 PM (IST)

    बसपा सुप्रीमों मायावती ने दादरी में बुजुर्ग की पिटाई से मौत की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की विफलता के साथ-साथ प्रदेश की सपा सरकार की बदतर कानून व्यवस्था का नमूना है।

    Hero Image

    लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने दादरी में बुजुर्ग की पिटाई से मौत की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की विफलता के साथ-साथ प्रदेश की सपा सरकार की बदतर कानून व्यवस्था का नमूना है।

    बीएसपी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मायावती ने कहा कि इस दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और भाजपा से ज्यादा दोषी सपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि यह घटना दादरी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक मुस्लिम विरोधी अपराधी तत्व सक्रिय होकर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने अरोप लगाया कि सपा सरकार न तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है और नही पुलिस को उन पर कार्रवाई करने देती है। यहां तक की सरकार ऐसे लोगों पर मेहरबान भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अराजकतत्वों को पूरी छूट मिली हुई है। मायावती ने कहा कि सपा सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने की जगह इन घटनाओं को रुपये में तौलना सरकार की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस घटना में सपा सरकार के साथ आरएसएस और भाजपा की मिली भगत की पोल खुल गई है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह थी घटना

    गौतमबुद्धनगर के दादरी में उग्र भीड़ ने उसके घर में बीफ होने के शक में मो. अखलाक और उसके बेटे को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। जिसके बाद अखलाक की मौत हो गई थी।