शाहजहांपुर में आसाराम बापू के खिलाफ भीड़ सड़क पर
लखनऊ। दुष्कर्म पीड़िता शहर की बिटिया को इंसाफ दिलाने की लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है ...और पढ़ें

लखनऊ। दुष्कर्म पीड़िता शहर की बिटिया को इंसाफ दिलाने की लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है। महिलाएं भी घर की ड्योढ़ी लांघ निकल पड़ी हैं तो पुरुष भी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ हैं। व्यापार मंडल समेत शहर के दर्जन भर संगठन उनके साथ आ गए हैं।
गुरुवार को नारी स्वाभिमान संघर्ष समिति के बैनर तले आसाराम बापू के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए। पुरुषों ने जहां 'बापू' के पुतले को सार्वजनिक फांसी दी। वहीं महिलाओं ने पुतले को चप्पलों से पीटा और फूंक दिया। सभी प्रदर्शनकारी आसाराम की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग कर रहे थे।
नारी स्वाभिमान संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों लोग घंटाघर पर जुटे। सभी ने शहर की बहादुर बेटी को न्याय दिलाने के लिए आसाराम मुर्दाबाद, आसाराम को गिरफ्तार करो, राक्षस को फांसी दो.. नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। घंटाघर से सभी प्रदर्शनकारी आसाराम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
जिले के दर्जन भर संगठनों ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में आसाराम की तुरंत गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को स्थाई सुरक्षा, प्रकरण की सीबीआइ जांच तथा रुद्रपुर आश्रम बंद कर धर्मशाला बनाने की मांग की। इसके अलावा पीड़ित लड़की व उसके भाई को सरकार की ओर से नि:शुल्क शिक्षा तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग भी की गई है।
भाजपाई बोले-हाय-हाय
घंटाघर पर आसाराम विरोधी प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों का जत्था भी निकला। भाजपाइयों ने आसाराम हाय हाय..के नारे लगाए। इससे पूर्व सुरेशानंद के आगमन पर भी भाजपाइयों ने रुद्रपुर आश्रम के बाहर प्रदर्शन किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।