नीली बत्ती गाड़ी से रंगरेलियां मनाने पहुंचा जोड़ा, पार्क में बवाल पर भागा
ताजनगरी आगरा में कल नीली बत्ती गाड़ी से एक जोड़ा पार्क में रंगरेलियां मनाने पहुंचा। इन दोनों ने जब वहां अश्लील हरकतें शुरू कीं तो लोगों को काफी नागवार लगा। उनकी हरकतों का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस जोड़े ने नीली बत्ती गाड़ी का रौब दिखाने का प्रयास किया
लखनऊ। ताजनगरी आगरा में कल नीली बत्ती गाड़ी से एक जोड़ा पार्क में रंगरेलियां मनाने पहुंचा। इन दोनों ने जब वहां अश्लील हरकतें शुरू कीं तो लोगों को काफी नागवार लगा। उनकी हरकतों का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस जोड़े ने नीली बत्ती गाड़ी का रौब दिखाने का प्रयास किया तो लोग आक्रोशित हो गये और इनको भागना पड़ा।
आगरा के सुभाष पार्क में कल एक जोड़ा नीली बत्ती गाड़ी से पहुंचा। जब उनसे टिकट लेने को कहा गया तो वह अधिकारी का चालक होने का रौब गांठने लगा। किसी तरह से पार्क में प्रवेश लेने के बाद यह जोड़ा पार्क के एक कोने में बैठ गया। मौका पाकर युवक अपने साथ में आई युवती को लेकर झाडिय़ों की ओर चला गया। थोड़ी देर बाद इस जोड़े ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। सिक्योरिटी गार्ड ने इनको रोका तो युवक ने बखेड़ा कर दिया। इसके बाद तो पार्क में भीड़ जमा हो गई।
इसके बाद युवक तथा युवती लखनऊ के नंबर की नीली बत्ती लगी गाड़ी के पास पहुंच गये। लोगों ने जब नीली बत्ती लगी गाड़ी का फोटो किया तो युवक हड़बड़ा गया। इसके बाद युवती को लेकर तेज रफ्तार में कार से भाग गया। बताया गया है कि लखनऊ नंबर की गाड़ी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की थी, जो चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।