Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादित पोस्टर सार्वजनिक - 'मैं अमर सिंह हूं, मैं घर तोड़ने में माहिर हूं'

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2016 06:36 PM (IST)

    अखिलेश के समर्थकों ने एक होर्डिंग लगाई है जिसमें पोस्टर में लिखा है, 'मैं अमर सिंह हूं और मैं घर तोड़ने में माहिर हूं। मैं बीजेपी का एजेंट हूं और मेरी पूंछ कभी सीधी नहीं होगी।'

    लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी और मुलायम कुनबे में चल रही महाभारत खुलेआम सडकों पर आने के बाद अब पोस्टर वार छिड़ चुकी है। जहां एक ओर अमर सिंह को बचाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने अपने ही भाई रामगोपाल की बलि दे दी, लेकिन अखिलेश और उनके समर्थक लगतार अमर सिंह को पार्टी से निकालने की मांग की जा रही है। इस उठापटक के बीच अखिलेश के दो समर्थकों ने एक होर्डिंग लगाई है जिसमें अमर सिंह घर तोड़ने वाला बताया है। पोस्टर में लिखा है, 'मैं अमर सिंह हूं और मैं घर तोड़ने में माहिर हूं। मैं बीजेपी का एजेंट हूं और मेरी पूंछ कभी सीधी नहीं होगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- इतिहास गवाह है अमर सिंह जहां भी रहे घर ही तोड़ते रहे

    सोमवार को हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में भी अखिलेश अमर सिंह को उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद शिवपाल और मुलायम ने अमर सिंह का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है। मुलायम ने तो इतना तक कह दिया था कि अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया। अमर सिंह को उनसे कोई अलग नहीं कर सकता। शिवपाल ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के कई नेता अमर सिंह के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं।

    पढ़ें- मुलायम ने अखिलेश से कहा, तुम्हारी क्या हैसियत - अकेले चुनाव जीत सकते हो

    पढ़ें- भावुक अखिलेश यादव बोले- नेताजी मुझे हटाना हो तो हटा दो