चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट में देशद्रोह की शिकायत
देश विरोधी नारेबाजी प्रकरण में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के पक्ष में बयान देने पर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ वाराणसी की एक अदालत में शिकायत दर्ज की गई है।
लखनऊ। देश विरोधी नारेबाजी प्रकरण में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के पक्ष में बयान देने पर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ वाराणसी की एक अदालत में शिकायत दर्ज की गई है। वादी कमलेश चंद्र त्रिपाठी का याचिका पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम (छठवां) की अदालत ने यह आदेश दिया है। आरोप लगाया गया है कि छात्रों का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री ने बयान दिया था कि छात्रों की नारेबाजी बेवकूफी है न कि देशद्रोह। उनके बयान से विघटनकारी तत्वों का मनोबल बढ़ेगा। अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।