Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट में देशद्रोह की शिकायत

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2016 08:00 PM (IST)

    देश विरोधी नारेबाजी प्रकरण में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के पक्ष में बयान देने पर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ वाराणसी की एक अदालत में शिकायत दर्ज की गई है।

    Hero Image

    लखनऊ। देश विरोधी नारेबाजी प्रकरण में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के पक्ष में बयान देने पर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ वाराणसी की एक अदालत में शिकायत दर्ज की गई है। वादी कमलेश चंद्र त्रिपाठी का याचिका पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम (छठवां) की अदालत ने यह आदेश दिया है। आरोप लगाया गया है कि छात्रों का समर्थन करते हुए पूर्व मंत्री ने बयान दिया था कि छात्रों की नारेबाजी बेवकूफी है न कि देशद्रोह। उनके बयान से विघटनकारी तत्वों का मनोबल बढ़ेगा। अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें