सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ भाजपा का मुजफ्फरनगर बंद
लखनऊ। पहले मुजफ्फरनगर और अब शामली की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार ...और पढ़ें

लखनऊ। पहले मुजफ्फरनगर के कवाल और अब शामली की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर बंद का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि शामली में सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद शहर के हालात बेकाबू हो गए। दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट, पथराव और फायरिंग कम से कम एक व्यक्ति की मौत और सात लोग घायल हुए। इसी तरह नौ दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में तीन युवकों की हत्या के बाद हालात बेकाबू हो गए थे।
शामली में बुधवार सुबह तनाव भरी है। आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर हैं। देर रात तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बवाल की पल-पल की जानकारी लेते रहे। पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।