Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालौन में सोशल मीडिया पर कमेंट के बाद सांप्रदायिक तनाव, फोर्स तैनात

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 05 Sep 2015 09:13 PM (IST)

    आगरा के बाद अब जालौन जिला सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के कोंच में धर्म विशेष पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल हो गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होने के कारण मामला बढ़ नहीं सका।

    लखनऊ। आगरा के बाद अब जालौन जिला सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है। यहां के कोंच में धर्म विशेष पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल हो गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होने के कारण मामला बढ़ नहीं सका। जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालौन जिले के उरई के कोंच में आज दिन में धर्म विशेष पर वाट्स एप पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल हो गया। यहां पर धर्म विशेष के लोगों ने चार दुकानों में जमकर तोडफ़ोड़ की है। इसके साथ ही कई वाहनों को भी निशाना बनाया। इसके बाद पुलिस की कई टीमें एक्शन में आ गईं। शहर के हर कोने में कई थानों का पुलिस बल मौजूद है। जिसके कारण अब शांति हैं। एडीम व एएसपी मौके पर डटे हुए हैं।

    पूर्व मंत्री समेत 200 पर मुकदमा

    जालौन के उमरी मुस्तकिल में हाईटेंशन लाइन के एलटी लाइन पर टूट कर गिरने से युवक की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में शनिवार को उप जिलाधिकारी के चालक व रोडवेज परिचालक ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया। उमरी मुस्तकिल के युवक बलवीर की करंट से मौत के बाद ग्रामीणों ने औरैया-उरई मार्ग पर जाम लगा दिया था। कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर उप जिलाधिकारी की जीप व रोडवेज की बस के शीशे तोड़ दिए थे। शनिवार को उप जिलाधिकारी प्रेम चंद्र ङ्क्षसह यादव के चालक नसीर उल्ला की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व मंत्री चैनसुख भारती, योगेश कुमार, पुष्पा देवी, गोविन्द बल्लभ, निखिल, जगडू, राहुल, राजेश, सुधीर, गंधर्व, देवेन्द्र, रघुवर, दयाल, पप्पू व गोविन्द के साथ 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर, रोडवेज के परिचालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी जाकिर हुसैन ने कहा कि शुक्रवार को जिन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।