Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के किठौर में साप्रदायिक बवाल, फायरिंग से एक की मौत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 02 Oct 2014 07:05 PM (IST)

    लखनऊ। मेरठ के किठौर के जड़ौदा गाव में आज शाम भूमि विवाद ने साप्रदायिक रंग ले लिया। इबादत ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। मेरठ के किठौर के जड़ौदा गाव में आज शाम भूमि विवाद ने साप्रदायिक रंग ले लिया। इबादत के समय संप्रदाय विशेष के लोगों पर दूसरे समुदाय के हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दीं और फरार हो गए। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर साप्रदायिक तनाव फैल गया और दोनों संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए। सूचना पर तमाम अधिकारी कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। संप्रदाय विशेष के लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी न होने तक शव न उठने देने का ऐलान कर दिया। हालाकि पुलिस ने आनन-फानन में शव को मोर्चरी भेज दिया। जहा पर घटना हुई है वह विस क्षेत्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जड़ौदा और छुछाई गाव में जमीन को लेकर दो संप्रदायों में विवाद चल रहा है। गुरुवार शाम जड़ौदा गाव में संप्रदाय विशेष के लोग इबादत कर रहे थे। इसी बीच छुछाई गाव के लगभग चार दर्जन लोग वहा पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से फरियाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यासीन गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से गाव में तनाव फैल गया और दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। सूचना पर एसएसपी ओंकार सिंह कई थानों की पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। कप्तान के सामने ही संप्रदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की माग की। कप्तान ने किसी तरह दोनों संप्रदायों के लोगों को समझाबुझा कर शात किया। घटना से दोनों गावों में जबरदस्त तनाव है। एसएसपी, एसपी देहात समेत आला अफसर गाव में कैंप किए हुए है। अभी तक हमलावरों के नाम सामने नहीं आए है। एसएसपी ओंकार सिंह का कहना है कि हालात काबू में हैं और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, पीएसी व आरएएफ तैनात कर दी गई है।