Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बारिश के साथ कई जगह ओले गिरने से बढ़ी ठंड

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jan 2015 09:22 PM (IST)

    पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश में आज बारिश ने फिर से सर्दी बढ़ा दी है। कई जिलों में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना कम है। लखनऊ में सुबह धूप खिली, लेकिन कुछ ही देर में

    लखनऊ। पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश में आज बारिश ने फिर से सर्दी बढ़ा दी है। कई जिलों में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में सुबह धूप खिली, लेकिन कुछ ही देर में बादलों ने आसमान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कुछ ही देर में बूंदाबांदी और हल्की बारिश शुरू हो गई। मध्य उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए। महोबा, हरदोई व फर्रुखाबाद के साथ कई जिलों में सुबह से ही बरसात शुरू हो गई। महोबा, औरैया और हमीरपुर में भी हल्की बूंदाबांदी से मौसम और सर्द हो गया।

    पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में आज धूप निकली। वाराणसी में सुबह थोड़ा कोहरा जरूर था लेकिन सूरज के चढऩे के साथ ही छंट गया। इलाहाबाद और गोरखपुर में भी मौसम सामान्य रहा। सूर्य निकलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि शाम से बादल छाने लगे।

    पश्चिमी उप्र में बुधवार देर रात से शुरू हुआ बूंदाबांदी का सिलसिला आज पूरे दिन चलता रहा। फीरोजाबाद में बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बागपत के बड़ौत क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। अलीगढ़ में पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही।

    रबी को फायदा, टमाटर को नुकसान

    उत्तर प्रदेश के किसान सर्दी की इस बारिश को रबी की मुख्य फसल गेहूं और जौ के लिए फायदेमंद बता रहे हैं, जबकि आलू, चना, फूल गोभी और टमाटर की फसल के लिए यह नुकसानदायक है। गेहूं और आलू उत्पादक किसानों को दूसरी-तीसरी सिंचाई की लागत का मुनाफा इस बारिश से हुआ है।