Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीएम योगी पहले तय कर लें कि वह मुख्यमंत्री या महंतः ओवैसी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 23 Nov 2017 08:28 AM (IST)

    सम्भल में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी पहले यह तय कर लें कि वह मुख्यमंत्री है या मठ के महंत।

    सीएम योगी पहले तय कर लें कि वह मुख्यमंत्री या महंतः ओवैसी

    सम्भल (जेएनएन)। सम्भल में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और सपा को जमकर प्रहार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिदायत देते हुए कहा कि पहले वह यह तय कर लें कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है या मठ के योगी महंत। दोनों का घालमेल नहीं चलेगा। अयोध्या में मन्दिर मन्दिर निर्माण के लिए चल रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि वे लोग हमसें कहते हैं कि समझौता कर लो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    यह भी पढ़ेःजानें इतिहास के पन्नों में किस तरह दर्ज रानी पद्मिनी की कहानी

     

    उन्होंने भीड़ के सामने सवाल किया कि ऐसा कौन सा मुसलमान होगा जो अल्लाह के घर के लिए समझौता कर लेगा। ओवैसी ने कहाकि भाजपा मुसलमानों को डराने का काम कर रही है। भाजपा कहती है कि ताजमहल गुलामी की निशानी है। जब ताजमहल गुलामी की निशानी है तो फिर लालकिला भी गुलामी की निशानी हुआ। ऐसे में प्रधानमंत्री लालकिला पर झंडा क्यों फहराते है।

     

    यह भी पढ़ेः फिल्म पद्मावती की नायिका दीपिका का सिर कलम करने पर पांच करोड़ इनाम