Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी हादसे में घायलों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Nov 2017 01:30 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी पर उतरने के बाद सीधा संजय गांधी पीजीआई पहुंचे।

    एनटीपीसी हादसे में घायलों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के मॉरीशस के दौरे के बाद आज लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधा रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी ब्वॉलयर ब्लास्ट में घायलों का हाल लिया। 

    रायबरेली के ऊंचाहार में हादसे में घायलों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू, सिविल हॉस्पिटल और पीजीआई का दौरा किया। मॉरीशस में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद सीएम योगी लखनऊ पहुंच गए।

    सीएम योगी ने पीजीआई में घायल मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने डाॅक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की। सीएम योगी ने डाॅक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। जितना संभव हो उतनी मदद की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया था। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिया था। सीएम योगी ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

    वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसा पीड़ित परिजनों को मिलेगा 20-20 लाख तक का मुआवज़ा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी पर उतरने के बाद सीधा संजय गांधी पीजीआई पहुंचे। वहां पर भर्ती मरीजों को देखने के बाद वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) गए।

    यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसे की होगी दोहरी जांच, मानवाधिकार आयोग ने भी भेजा नोटिस

    यहां पर नौ पीडि़त भर्ती हैं। सीएम के आगमन की सूचना पर सिविल हॉस्पिटल में आनन फानन में सफाई शुरू की गई। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner