Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुख्यमंत्री अखिलेश परिवार की कलह छोड़कर डेंगू से निपटे : मायावती

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 07:44 PM (IST)

    बसपा मुखिया मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पारिवारिक कलह से ध्यान हटाकर महामारी बने डेंगू की रोकथाम कराने की सलाह दी है।

    लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ फ्रंट खोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पारिवारिक कलह से ध्यान हटाकर महामारी बने डेंगू की रोकथाम कराने की सलाह दी है।

    कल्याण सिंह जैसी सरकार का वादा करने वाले शाह माफी मांगे : मायावती

    आज जारी एक विज्ञप्ति में बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार आम जनसमस्याओं से निपटने में पूरी तरह फेल रही है इसलिए ध्यान हटाने के लिए पारिवारिक विवादों को जनजाहिर कर माहौल बिगाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है और सरकार बेफिक्र हो कागजी खानापूर्ति कर रही है। इसी लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में मौतें हुईं, गरीब जनता बेहाल है। सरकार की अनदेखी के कारण कोर्ट को दखल करना पड़ा। कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी घोषित करने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों को दंडित किया जाएं। गरीबों के जीवन से खिलवाड़ किसी कीमत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्र मोदी के बयान पर मायावती का एतराज-सपा को माफी कभी नहीं

    मायावती ने आरोप लगाया कि चुनाव आने के कारण ही सपा सरकार ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 2500 से 3500 रुपये कर दिया है और प्रचार पाने के लिए स्कूली बच्चों को बर्तन देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी कुर्सी जाती हुई नजर आ रही है तो वह तेजी से आर्थिक फैसले ले रहे हैं जब बसपा सरकार आएगी तो इसकी जांच की जाएगी।