लखनऊ में छात्र ने लगाई फांसी, ब्लू व्हेल गेम खेलने का शक
पिछले एक सप्ताह से वह मोबाइल फोन में काफी देर तक गेम खेलता रहता था, वह हर रोज शाम के वक्त अपनी मां का मोबाइल फोन लेकर छत पर चला जाता था। ...और पढ़ें

लखनऊ (जागरण संवाददाता)। इंदिरानगर के बी ब्लाक निवासी रूपेश कुमार सिंह के बेटे आदित्य वर्धन सिंह उर्फ केशव (13) ने फांसी लगा ली। केशव एक निजी स्कूल में आठवीं का छात्र था। परिवारीजनों का कहना है कि वह बीते एक सप्ताह से अपनी मां अरुणा के मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि ब्लू व्हेल गेम खेलने के चक्कर में केशव की जान गई।
मूल रूप से हरदोई के मुन्ने मियां चौराहा निवासी रूपेश किसान हैं। उनकी पत्नी अरुणा इकलौते बेटे केशव और बेटी सोनाली के साथ कई वर्षो से इंदिरानगर बी ब्लाक स्थित अपने पिता यूपी सिंह के घर पर रहती हैं। यूपी सिंह ने बताया कि केशव ने गुरुवार दोपहर घर के प्रथम तल पर अपने कमरे में दुपट्टे और पंखे के सहारे फांसी लगाई थी।
पिछले एक सप्ताह से वह मोबाइल फोन में काफी देर तक गेम खेलता रहता था। वह हर रोज शाम के वक्त अपनी मां का मोबाइल फोन लेकर छत पर चला जाता था। करीब दो घंटे तक गेम खेलने के बाद वह वापस नीचे आता था। परिवारीजनों ने खतरनाक गेम के कारण केशव की मानसिक हालत प्रभावित होने और फिर आत्महत्या कर लेने की संभावना व्यक्त की है। शुक्रवार को केशव की परीक्षा भी थी।
नहीं हुआ पोस्टमार्टम: इंस्पेक्टर गाजीपुर गिरजा शंकर के मुताबिक परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। लिखित में प्रार्थना पत्र लेकर शव का पंचनामा भरा गया था। छात्र के शव को घरवालों को सौंप दिया गया। केशव के पास मोबाइल फोन नहीं था, वह मां के मोबाइल पर गेम खेलता था।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में सिलेंडर विस्फोट से बिल्डिंग गिरी, दो की मौत
परिवारीजनों का कहना है कि हो सकता है किसी खतरनाक गेम के चक्कर में उसने आत्महत्या की हो। हालांकि उन्होंने इस बाबत कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: अब नए तेवर-कलेवर के साथ हाईटेक इक्यूपमेंट से लैस एंटी रोमियो दल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।