सीएम योगी के मंच के सामने बुर्का उतरवाने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में मुस्लिम महिला से सरेआम बुर्का उतरवाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है।
बलिया (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में मंगलवार को मुस्लिम महिला से सरेआम बुर्का उतरवाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। जिला प्रशासन ने इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस भी मामले की विभागीय जांच करा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को बलिया में निकाय चुनाव रैली को संबोधित करने आए थे। रैली स्थल पर पहुंचने के तत्काल बाद मुस्लिम महिला से बुर्का उतरवाने की घटना पेश आई। इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया।
यह भी पढ़ेः अपकमिंग पद्मावती लुक इन फैशन, पारंपरिक ज्वैलरी बनी खासा पसंद
अत्याधिक सतर्कता बरती गई
मामले में महिला शायरा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने बुर्का उतारने के लिए बाध्य किया। शायरा का कहना था कि वह भाजपा की कार्यकर्ता है और रैली में भाग लेने के लिए अपने गांव से आई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन पहले मेरठ की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने की घटना के मद्देनजर अत्याधिक सतर्कता बरती जा रही थी। हो सकता है कि इसी के चलते घटना पेश आई हो। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि घटना का वीडियो फुटेज मिला है और उसको लेकर विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच डीएसपी (सिटी) को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि उन्होंने निर्देश दे रखा था कि मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। वह इस मामले की खुद भी छानबीन करेंगे।
यह भी पढ़ेः फिल्म पद्मावती की नायिका दीपिका का सिर कलम करने पर पांच करोड़ इनाम
महिला का बुर्का उतारे जाने
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंच के सामने एक महिला का बुर्का उतारे जाने की खबर मुझे अखबारों के माध्यम से मिली। इस मामले में कोई लिखित शिकायत या शासन से कोई निर्देश नहीं आया है। चूंकि एक महिला का मामला था इसलिए इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय को सौंप दी गई है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवाने के मामले की जांच सीओ सिटी हीतेंद्र कुमार को दी गई है। साथ ही मुख्य रूप से इस बिंदु पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है कि महिला ने बुर्का स्वयं उतरा या उससे उतरवाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।