Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद में चुनावी परिचर्चा में बवाल, कुर्सियां फेंकी और वाहन में तोडफ़ोड़

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 07:55 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव को लेकर एक टीवी चैनल की परिचर्चा में आज बवाल हो गया। विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। तोडफ़ोड़ और पथराव हुआ।

    इलाहाबाद (जेएनएन)। विधान सभा चुनाव को लेकर सिविल लाइंस में आज एक टीवी चैनल की ओर से आयोजित परिचर्चा में जमकर बवाल हुआ। विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आपस में मारपीट की। तोडफ़ोड़ और पथराव हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता व शियाट्स के उप कुलपति के सुरक्षा गार्ड समेत कई लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी इलेक्शन 2017:जानें चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता

    परिचर्चा होटल हर्ष परिसर में आयोजित थी। यहां सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा के प्रतिनिधि और तमाम समर्थक पहुंचे थे। सवाल-जवाब हो रहे थे। कुछ प्रतिनिधि अपनी पार्टी की तारीफ और विरोधी दलों पर तंज कसने लगे तो तकरार शुरू हो गई। एक युवक ने अपनी बात रख रहे नेता का विरोध करते हुए कुर्सी उठा ली। इस पर उसकी पिटाई करते हुए उसे बाहर निकाल दिया गया। हंगामा होते ही शियाट्स के उप कुलपति एसबी लाल बाहर जाने लगे तो उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने एक युवक को धक्का दे दिया। इससे नाराज दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गार्डों की पिटाई करते हुए कार में तोडफ़ोड़ कर दी। दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया तो कुर्सियां चलने लगी और पथराव होने लगा। इससे भगदड़ मच गई और कई लोग चुटहिल हो गए।

    तस्वीरों में देखें-यूपी में चुनाव आचार संहिता का आचरण

    जानकारी पाते ही कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी भाग चुके थे। पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराते हुए हताहत लोगों से तहरीर मांगी। सीओ सिविल लाइंस डीपी तिवारी का कहना है कि स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है। लिखित शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।