मुख्यमंत्री अखिलेश नए सचिवालय भवन पर फहराएंगे तिरंगा
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 अगस्त को नए सचिवालय भवन में झंडारोहण करेंगे, ऐसी संभावना बनने लगी है। उनके मुख्य सलाहकार आलोक रंजन ने मंगलवार को नवीन सचिवालय भवन का निरीक्षण किया।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 15 अगस्त को नए सचिवालय भवन में झंडारोहण करेंगे, ऐसी संभावना बनने लगी है। उनके मुख्य सलाहकार आलोक रंजन ने मंगलवार को नवीन सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। कहा कि ए एवं बी ब्लाक के अवशेष कार्य 14 अगस्त तक पूरे करा लिए जाएं और मुख्यमंत्री से उद्घाटन का समय लिया जाए।
गाय को लेकर केंद्र की राजनीति ठीक नहीं है : अखिलेश
आलोक रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच एवं विजन के अनुरूप अत्याधुनिक तकनीक से निर्माण हो रहा है। इस भवन में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग, वाइफाइ, पेपर लेस दफ्तर, सीसीटीवी कैमरे, संचार सुविधायुक्त मीडिया सेंटर बनाया गया है। कहा कि इस भवन की वास्तुविद वर्तमान विधान भवन के अनुरूप है। सचिवालय भवन का निर्धारित अवधि में शुभारम्भ के लिए यहां पड़ा मलबा एवं निष्प्रयोज्य सामग्री जल्द हटायी जाए। कहा कि प्रोजक्ट मॉनीटरिंग ग्र्रुप के अन्तर्गत चिन्हित परियोजनाएं अक्टूबर-नवंबर तक पूरी हो जाएंगी।
चुनाव से पहले यूपी के 21 लाख कर्मियों को मिलेगा सातवां वेतन आयोग
निर्माण निगम एमडी आरके गोयल ने बताया कि 6.30 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन नवीन सचिवालय भवन में 1330 अधिकारी व कर्मचारियों के बैठने का इंतजाम है। 550 सीटों वाला ऑडिटोरियम एवं भवन के बेसमेंट में कार एवं दो पहिया वाहनों की दो मंजिला पार्किग की व्यवस्था है। सचिवालय भवन की सुविधाएं देश के अन्य आधुनिक प्रशासनिक भवन के समकक्ष होंगी। निरीक्षण के समय मुख्य सलाहकार के स्टाफ ऑफिसर डॉ.ऋषिकेश भास्कर यशोद, राज्य संपत्ति अधिकारी बृजराज सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।