Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती बनी दयाशंकर की गिरफ्तारी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 08:48 PM (IST)

    दयाशंकर की लोकेशन पुलिस के लिए चुनौती है। उनके गोरखपुर में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ करीबियों को यह लोकेशन दिल्ली व हरियाणा है।

    लखनऊ (जेएनएन)। बसपा सुप्रीमो मायावती पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोपी पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस-प्रशासन ने 36 घंटे का वक्त मांगा था लेकिन इस मियाद के बाद भी दयाशंकर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। दयाशंकर की लोकेशन पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। उनके गोरखपुर में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। दयाशंकर के कुछ करीबियों की लोकेशन दिल्ली व हरियाणा में मिली है। माना जा रहा है कि भाजपा नेता उनके संपर्क में है। 22 जुलाई को दयाशंकर की मां तेतरा देवी की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मुकदमे के बाद पुलिस अब एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिये यहां क्लिक करें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक

    दयाशंकर की पत्नी को सुरक्षा

    आइजी लखनऊ जोन ए.सतीश गणेश के निर्देश पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह की सुरक्षा में एक गनर तैनात कर दिया गया है। हालांकि स्वाती सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में 10 गनर व आशियाना स्थित आवास पर भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की मांग की है। एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर विचार किया जा रहा है। आइजी ने शनिवार सुबह एसएसपी को निर्देश दिया था, जिसके बाद एलआइयू टीम ने स्वाती सिंह से प्रार्थनापत्र लिया।

    राजनीति बनी पुलिस की फांस

    दयाशंकर सिंह के परिवार द्वारा किए गए पलटवार ने पूरे मामले को राजनीतिक रूप दे दिया है। दोनों दल आमने-सामने हैं। 25 जुलाई को लखनऊ छोड़कर अन्य 17 मंडल मुख्यालयों पर बसपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, जबकि 28 जुलाई को भाजपा महिला मोर्चा राज्य स्तरीय प्रदर्शन की तैयारी में है।