Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार नहीं दे रही कोयला, कैसे दें 24 घंटे बिजली: अखिलेश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Sep 2014 01:45 PM (IST)

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में बिजली की किल्लत का ठीकरा केंद्र सरकार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में बिजली की किल्लत का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया है। जालौन में आज नक्सली हमले में शहीद जवान के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने लव-जेहाद को भारतीय जनता पार्टी की देन बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालौन के कालपी कस्बे के तेहरी गांव में सीआरपीएफ के शहीद जवान नेकपाल सिंह के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के हर जिले को 24 घंटे बिजली केंद्र सरकार के कारण नहीं दे पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार हमको कोयला नहीं दे रही है, इस कारण हमारा बिजली उत्पादन प्रभावित है। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी का अंतर सामने आ ही गया है। लोगों ने उनका सौ दिन का कार्यकाल देख लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को सिर्फ लच्छेदार बातों में फंसा रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश की सीमा पर चारों ओर से खतरा मंडरा रहा है। देश के नागरिक जरा भी सुरक्षित नहीं हैं। लव जेहाद को भी अखिलेश ने भाजपा की देन बताया है। उन्होंने कहा कि हम बुंदेलखंड की सारी स्थिति पर रिपोर्ट मंगा रहे हैं। जैसे ही यहां पर सूखे के आंकलन की रिपोर्ट हमको मिलेगी, वैसे ही यहां के लिए सहायता राशि जारी कर दी जाएगी।