Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं कांड: पीड़ित परिवार से सीबीआइ की गहन पूछताछ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Jun 2014 06:39 PM (IST)

    लखनऊ। बदायूं में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दो किशोरियों की हत्या के मामले में अदालत से आरोपियों ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। बदायूं में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दो किशोरियों की हत्या के मामले में अदालत से आरोपियों का वैज्ञानिक टेस्ट कराने की अनुमति लेने के बाद सीबीआइ ने अब पीड़ित पक्ष से जुड़े लोगों पर नजरें गड़ा दी हैं। टीम ने दोनों के पिता समेत नौ करीबी रिश्तेदारों को कैंप कार्यालय लाकर लंबी पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों के नार्को, ब्रेन मैपिंग व लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए सहमति मिलने के बाद जांच की दिशा पीड़ित परिजनों व उनके खैरख्वाह लोगों पर केंद्रित कर दी। सीबीआइ की एक टीम कटरा सआदतगंज पहुंच गई। टीम के तीन सदस्य पहले से गांव में रहकर हकीकत की टोह में जुटे रहे। सीबीआइ आज सुबह पुन: कटरा सआदतगंज पहुंच गई।

    टीम के कुछ सदस्य दोनों किशोरियों के पिता जीवनलाल और सोहनलाल, भाई वीरेन्द्र, रिश्ते के बाबा नेकसू लाल के अलावा करीबी रिश्तेदार हरवंश, वीर सहाय, रामचंद्र, तेजराम, रामवीर सहित नौ लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर मंडी समिति गेस्ट हाउस स्थित कैंप कार्यालय आ गए। यहां सबसे अलग-अलग पूछताछ चलती रही। महिला डिप्टी एसपी की अगुवाई में गांव में ही रुकी दूसरी टीम ने मुख्य गवाह बाबूराम उर्फ नजरू, किशोरियों के चाचा रामबाबू, किशोरियों की मां सिया देवी और सुनीता देवी, चाची गुड्डी देवी सहित अन्य करीबी पड़ोसी पुरुषों व महिलाओं से पूछताछ की।

    सीबीआइ ने सबसे वारदात वाले दिन सुबह से किसकी क्या गतिविधि रही, कब किसे वारदात के बारे किससे जानकारी मिली, इसके बाद क्या किया। अगर खोजने गए तो साथ और कौन था, कौन-कौन लोग पुलिस चौकी गए, यूकेलिप्टस के बाग में भी क्या किशोरियों को तलाशा गया था तथा आरोपी पप्पू के घर पुलिस के साथ कौन-कौन गया था जैसे सवालों को लेकर गहन पूछताछ से कुछ नए क्लू हासिल करने की कोशिश की।