शाहजहांपुर में आसाराम के चार समर्थकों पर मुकदमा
लखनऊ। शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की उम्र का फर्जी सर्टिफिकेट हासिल करने की कोश्ि
लखनऊ। शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की उम्र का फर्जी सर्टिफिकेट हासिल करने की कोशिश में आसाराम बापू के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य को धमकाने व दबंगई दिखाने के आरोप में दी गई तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
आसाराम बापू के समर्थक शुक्रवार को छात्रा के पूर्व स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य पर पीड़िता के बालिग होने की टीसी जारी कराने का दबाव बनाया था। मनाही पर आसाराम की महिला समर्थक समेत चार लोगों ने उनको और स्टाफ को धमकाया भी। हंगामा बढ़ने पर प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना कोतवाली को दे दी थी। पुलिस फोर्स के पहुंचने से पूर्व आसाराम समर्थक भाग निकले। कल प्रधानाचार्य ने मामले की चौक कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने आसाराम समर्थकों पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर फोन पर लालच देकर षडयंत्र में फंसाने की सूचना दर्ज कराई है। पुलिस ने इन दोनों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।